इस्तेमाल करने की शर्तें
www.clinique.in ( “साइट”) पर आपका स्वागत है।
प्रभावी तिथि: 22 मार्च 2021
निम्नांकित प्रयोग शर्तें और अन्य नियम व शर्तें और नीतियां जिन्हें आप निश्चित क्रियात्मकता, सुविधाओं या प्रोमोशनों और साथ ही ग्राहक सेवा के संबंध में समूचे साइट पर पाते हैं, वे सभी इन नियम व शर्तों का हिस्सा माने जाते हैं और उन्हीं में शामिल हैं, “जिन्हें सामुहिक रूप से नियम व शर्तें ”) कहा जाता है।
साइट पर खरीदारी करने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। साइट का इरादा और बनावट 18 साल से कम उम्र के बच्चों या किसी अन्य कार्मिक को आकर्षित करने का नहीं है जो अनुबंध के लिए सक्षम नहीं है जिसे वह किसी अन्य रूप में इस्तेमाल करें (जैसा कि लागू कानून के तहत समझा जाता है) साइट का उपयोग करके, आप पुष्टि करते हैं कि आप 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं और / या अन्यथा कॉन्ट्रैक्ट करने के लिए सक्षम हैं (जैसा कि लागू कानून के तहत समझा गया है)। यदि आप 18 वर्ष से कम उम्र के हैं या अन्यथा कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार अयोग्य हैं (जैसा कि लागू कानून के तहत समझा जाता है) तो आप साइट पर खरीदारी नहीं कर सकते हैं और साइट का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। साइट को एक्सेस या उपयोग करने से, आप स्वीकार कर रहे हैं कि आपने इन नियमों और शर्तों को पढ़ा है, समझा है, और सहमत हैं, और बिना किसी सीमा या योग्यता के इन नियमों और शर्तों से बाध्य है। यदि आप नियम और शर्तों को स्वीकार नहीं करते हैं, तो आप साइट का उपयोग नहीं कर सकते हैं।
1. बुदि्ध से सम्बंधित प्रॉपर्टी
साइट पर उपलब्ध सभी बौद्धिक संपदा, जानकारी और सामग्री और इसके लुक और फील, जिसमें डोमेन है लेकिन डोमेन तक सीमित नहीं है, ट्रेडमार्क, लोगो, सर्विस मार्क्स, सुविधाएँ, फ़ंक्शंस, टेक्स्ट, ग्राफिक्स, फोटोग्राफ, बटन आइकन, इमेज, ऑडियो क्लिप, डेटा कम्पाइलेशन, कंप्यूटर प्रोग्राम और सॉफ्टवेयर, और कम्पाइलेशन और संगठन (सामूहिक रूप से, कंटेट ”) एस्टी लॉडर मध्य ईस्ट FZE (या इसके पेरेंट, सबसीडरी, एफिलेट्स, पार्टनर या लाइसेंसर) की संपत्ति है, और लागू कानूनों द्वारा संरक्षित है, जिसमें कॉपीराइट और ट्रेडमार्क को नियंत्रित करने वाले कानून शामिल हैं। प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध ट्रेडमार्क और ट्रेड ड्रेस प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बिना किसी पूर्व प्रयोजन के बिना लिखित सहमति के किसी भी उद्देश्य के लिए इस्तेमाल नहीं किए जा सकते हैं।
नीचे सेक्शन 2 में दिए सीमित लाइसेंस को छोड़कर या प्रयोज्य कानून द्वारा आवश्यक के अलावा, न ही सामग्री और न ही साइट का कोई हिस्सा पूर्व लिखित सहमति के बगैर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से पुनर्निमित, प्रतिलिपित, कॉपी, बेची, पुनर्बिक्री, प्रयुक्त, संशोधित या अन्य तरह से पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से दोहित की जा सकती है।
2. सीमित लाइसेंस; प्रतिबंधों का उपयोग करें
आपको साइट के व्यक्तिगत उपयोग और उपयोग करने के लिए एक सीमित, प्रतिवर्ती, गैर-हस्तांतरणीय और नॉन एक्सक्लूसिव लाइसेंस प्रदान किया जाता है। आपने समझा और आप सहमत हैं कि आप प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ऐसा करने या करने का प्रयास नहीं करेंगे या किसी भी तीसरे पक्ष से कराने या कराने की कोशिश नहीं करेंगें अन्यथा करने या साइट के आपके उपयोग के संबंध में निम्न में से किसी के प्रयास में शामिल नहीं होंगे। :
- साइट या उसके किसी भाग को संलग्न करने के लिए फ्रेमिंग तकनीकों का उपयोग या फ्रेम करना;
- किसी भी मेटा टैग का उपयोग करें, "हिडेन टेक्स्ट", रोबोट, स्पाइडर, क्रॉलर, या अन्य उपकरण, चाहे वह मैन्युअल हो या स्वचालित, एकत्रित, दिक्कत, इन्डेक्स, माइन, पुनर्प्रकाशित, पुनर्वितरित, संचारित, विक्रय, लाइसेंस या साइट को डाउनलोड करना, सामग्री (कैचिंग को छोड़कर या साइट को देखने के लिए आवश्यक है), या पूर्व लिखित अनुमति या प्राधिकरण के बिना दूसरों की व्यक्तिगत जानकारी;
- व्यक्तिगत उपयोग के अलावा साइट या किसी कंटेट का कोई उपयोग करें;
- साइट या किसी भी कंटेंट के आधार पर किसी भी व्युत्पन्न कार्य को संशोध ित, रिवर्स इंजीनियर या माडीफाई करें।
- किसी भी व्यक्ति या संस्था को, या झूठे राज्य या अन्यथा किसी व्यक्ति या संस्था के साथ अपनी संबद्धता को गलत तरीके से प्रस्तुत करना;
- "स्टॉक/पीछा करना" या किसी अन्य तरह से उत्पीड़न की वकालत करने सहित, किसी भी तरह से नाबालिगों को नुकसान पहुंचाने सहित किसी भी तीसरे पक ्ष को फंसाने या नुकसान पहुंचाने सहित उत्पीड़न;
- जानबूझकर किसी भी लागू स्थानीय, राज्य, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय क ा नून का उल्लंघन करना;
- ट्रांस्मिट, अपलोड, पोस्ट, ई-मेल, शेयर, डिस्ट्रीब्यूट, रिप्रोड्यू, या अन ्यथा किसी भी सॉफ्टवेयर व ायरस, मैलवेयर, ट्रोजन, वर्म्स, रैंसमवेयर, प्रोग्राम, कोड, फ़ाइल नष्ट करने के लिए उपलब्ध कराएं या अन्य सामग्री को रूकावट, बाधित, परिवर्तित करने, या साइट के किसी भी हिस्से को सीमित करें;
- किसी भी अनचाहे या अनधिकृत विज्ञापन, आग्रह या प्रचार सामग्री को शामिल करना या बनाना, जिसमें चेन लेटर, मास मेलिंग या "स्पैम" का कोई रूप शामिल हो; और / या
- साइट के विवेकाधिकार में आपत्तिजनक या अवांछनीय पाए जाने पर कोई अन्य कार्य करें।
आपको केवल व्यक्तिगत, गैर-व्यावसायिक उपयोग के लिए साइट के होम पेज पर हाइपरलिंक बनाने के लिए एक सीमित, प्रतिवर्ती, गैर-हस्तांतरणीय और गैर-अनन्य लाइसेंस प्रदान किया जाता है। एक वेबसाइट जो साइट से लिंक करती है (i) लिंक कर सकती है, लेकिन किसी भी तरीके से, किसी भी और / या साइट की सभी सामग्री का उपयोग या पुनरावृत्ति नहीं करती है; (ii) हो सकता है कि साइट ऐसी वेबसाइट या उसकी सेवाओं या उत्पादों का समर्थन नहीं कर रही है; (iii) साइट के साथ अपने संबंध को गलत नहीं ठहरा सकता है; (iv) ऐसी सामग्री नहीं हो सकती है जिसे किसी भी उम्र के लिए अरुचिकर, अश्लील, आपत्तिजनक विवादास्पद या अवैध या अनुचित के रूप में माना जा सकता है (जैसा कि साइट के एकमात्र विवेक में निर्धारित है); (v) साइट या उसके उत्पादों या सेवाओं को गलत, भ्रामक, अपमानजनक या अन्यथा अपमानजनक या आपत्तिजनक तरीके से चित्रित नहीं कर सकता है, या साइट को अवांछनीय उत्पादों, सेवाओं, या राय के साथ जोड़ सकता है; और / या (vi) होम पेज के अलावा साइट के किसी भी पेज से लिंक नहीं हो सकता है। आपसे साइट के किसी भी लिंक को हटाने का अनुरोध किया जा सकता है, और इस तरह के अनुरोध के प्राप्त होने पर, आप तुरंत इस तरह के लिंक को हटा देंगे और किसी भी लिंक को तब तक रोकेंगे जब तक कि लिंकिंग को फिर से शुरू करने के लिए अलग से और लिखित रूप में अधिकृत न हो।
इस साइट का या या किसी अन्य और/य साइट की सभी सामग्रियों का किसी अनाधिकृत इस्तेमाल इस सेक्शन 2 में बताए सीमित लाइसेंसों को अपने आप निष्क्रिय कर देगा, जो प्रयोज्य कानून या इन नियम व शर्तों के द्वारा पदत्त किसी अन्य उपचार का पालन नहीं करेगा।
3. आपके दायित्व और जिम्मेदारियाँ
साइट या किसी अन्य कंटेंट को एक्सेस करके या उपयोग करके, आप सहमत हैं कि आप इन नियमों और शर्तों और साइट पर किसी भी चेतावनी या निर्देशों का पालन करेंगे। आप सहमत हैं कि साइट या किसी भी सामग्री का उपयोग या उपयोग करते समय, आप कानून, कस्टम और अच्छे विश्वास के अनुसार कार्य करेंगे। आप साइट या किसी भी सामग्री या सेवाओं में कोई परिवर्तन या संशोधन नहीं कर सकते हैं जो इस साइट पर दिखाई दे सकती है और किसी भी तरह से साइट की अखंडता या संचालन बिगाड़ नहीं सकते हैं। इन नियम व शर्तों के किसी अन्य प्रावधान की सीमित सामान्यता के बगैर, यदि आप इन नियम व शर्तों में वर्णित बाध्यताओं में से किसी की अनजाने में या जानबूझ कर अवहेलना करते हैं, आपको इस वजह से साइट, इसके पैरेंट, अनुषंगियों, ऐफ्लिएट्स, साझेदारों या लाइसेंसरों को होने वाली हानियों व नुकसानों के लिए जिम्मेदार होंगे।
4. आपका एकाउंट
उपरोक्त उल्लिखित आयु प्रतिबंधों के अधीन, आप पंजीकरण के बिना साइट की कई विशेषताओं को देख सकते हैं और उनका उपयोग कर सकते हैं, जिसमें खरीदारी करना भी शामिल है, लेकिन साइट के कुछ हिस्सों तक पहुंचने और उपयोग करने के लिए, आपको साइट के एक एकाउंट के साथ रजिस्टर करने की आवश्यकता हो सकती है। आप अपने अकाउंट, यूजरनेम और पासवर्ड की गोपनीयता को बनाए रखने और अपने कम्प्यूटर तक पहुंच को प्रतिबंधित करने के लिए जिम्मेदार हैं। यदि आपके पासवर्ड या खाते का अनधिकृत उपयोग हुआ है, तो कृपया नीचे दिए गए संपर्क विवरण पर साइट को तुरंत सूचित करें। आप अपने खाते पर वर्तमान, पूर्ण, सटीक और सत्य जानकारी प्रदान करने और बनाए रखने के लिए स्वयं जिम्मेदार हैं। आप अपने एकाउंट, यूजरनेम और / या पासवर्ड के तहत आपकी अनुमति या प्राधिकरण के साथ होने वाली सभी गतिविधियों के लिए जिम्मेदारी स्वीकार करने के लिए सहमत हैं, या क्योंकि आप अपने एकाउंट, यूजरनेम और / या पासवर्ड पर पर्याप्त सुरक्षा बनाए रखने में विफल रहते हैं। यदि आप किसी अन्य के स्थान पर साइट को एक्सेस और उपयोग कर रहे हैं, तो आप यह दर्शाते हैं कि आपके पास उस व्यक्ति को सभी नियमों और शर्तों के प्रमुख के रूप में बाँधने का कानूनी अधिकार है, और यहाँ तक कि आपके पास इन नियमों और शर्तों के लिए बाध्य और इस तरह के उपयोग या उपयोग से उत्पन्न साइट या सामग्री के किसी भी गलत उपयोग के कारण होने वाले नुकसान के लिए दायित्व स्वीकार करने के लिए इस तरह का अधिकार नहीं है जिसके लिए आप सहमत हैं। आप किसी भी समय साइट के साथ अपना ऑनलाइन एकाउंट कैंसिल कर सकते हैं। लागू कानून द्वारा अनुमति दी गई सीमा तक, इन नियमों और शर्तों का उल्लंघन होने पर या निर्णय लिए जाने पर, बिना किसी पूर्व सूचना के सेवा से इनकार करने और खातों को समाप्त करने का अधिकार सुरक्षित है, ऐसा करना साइट के सर्वोत्तम हित में होगा।
5. थर्ड पार्टी लिंक
साइट किसी भी थर्ड पार्टी साइट के कंटेट के लिए ज़िम्मेदार नहीं है, भले ही वे साइट से या उससे जुड़े हों। साइट पर दिखाई पड़ने वाले लिंक्स केवल सुविधा के लिए हैं और वे साइट, इसके पैरेंट्स, अनुषंगियों, ऐफ्लिएट्स या संदर्भित सामग्री, उत्पाद, सेवा या सप्लायर के साझेदारों द्वारा अनुमोदन के रूप में नहीं हैं। इन थर्ड पार्टी वेबसाइटों का आपका उपयोग और एक्सेस आपके जोखिम पर है। जांच या मूल्यांकन के लिए कोई ज़िम्मेदारी नहीं है, और थर्ड पार्टी वेबसाइटों द्वारा दी गयी ऑफरिंग या इससे जुड़ी किसी अन्य वेबसाइट की वारंटी नहीं है, और न ही ऐसी किसी भी वेबसाइट के लिए बिना किसी सीमा के उनकी गोपनीयता नीतियों और नियमों और शर्तों सहित कार्रवाई, कंटेंट, प्रोडक्ट या सेवाओं के लिए कोई ज़िम्मेदारी या दायित्व ग्रहण किया जाता है। आपको अपने द्वारा विजिट की जाने वाली थर्ड पार्टी वेबसाइटों की प्राइवेसी पॉलिसी और नियमों और शर्तों को सावधानीपूर्वक दोबारा देखना चाहिए।
6. विशेष सुविधाएँ, कार्यक्षमता और ईवेंट
यह साइट कुछ निश्चित सूविधाएं और क्रियात्मकता या ईवेंट्स (जैसे कि सामग्रियां, स्वीकस्टेक्स या अन्य पेशकश) प्रदान कर सकती है, जो (a) इन नियम व शर्तों के अलावा या उनके स्थान पर इस्तेमाल की शर्तों, नियमों और/या नीतियों के अधीन हो सकती हैं; और (b) साइट द्वारा या थर्ड पार्टी द्वारा ऑफ़र किए जा सकते हैं। यदि हां, तो आपको इसकी सूचना दी जाएगी और यदि आप इन पेशकशों का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप इस बात से सहमत हैं कि उन पेशकशों का आपका उपयोग ऐसे अतिरिक्त या अलग-अलग उपयोग, नियमों और / या नीतियों के अधीन होगा।
7. यूज़र कंटेट
अवांछित सुझाव और विचारों को अस्वीकार कर दिया जाएगा। इस नीति के बावजूद अवांछित सुझाव और विचारों के संबंध में, और प्राइवेसी पॉलिसी की शर्तों के अधीन, जब आप ट्रांसमिट, अपलोड, पोस्ट, ई-मेल, शेयर, डिस्ट्रीब्यूट, रिप्रोड्यूस या अन्यथा उपलब्ध सुझाव, विचार, पूछताछ, प्रतिक्रिया, बनाते हैं साइट पर किसी भी तरीके से डेटा, टेक्स्ट, सॉफ्टवेयर, म्यूजिक, साउंड, तस्वीरें, जैसे आपका यूजरनेम / स्क्रीननेम, ग्राफिक्स, इमेज, वीडियो, मैसेज या अन्य सामग्री (" यूजर कंटेट ")। साइट पर किसी भी प्रकार से ("कॉन्टेक्ट अस" फ़ॉर्म सहित), आप ऐसे यूज़र कंटेट के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं। इसके द्वारा आप साइट को पूरी दुनिया में एक स्थायी, विश्वव्यापी, हस्तांतरणीय और सब लाइसेंसिबल , अपरिवर्तनीय, अप्रतिबंधित, नॉन-एक्सक्लूसिव, रॉयल्टी-फ्री लाइसेंस का उपयोग करने, कॉपी करने, लाइसेंस, सब-लाइसेंस, अपनाने, वितरण, प्रदर्शन, सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करने, प्रजनन करने, संचार करने के लिए संशोधित करते हैं बिना किसी उद्देश्य के, किसी भी उद्देश्य के लिए, विकास, निर्माण, वितरण और मार्केटिंग प्रोडक्ट्स सहित किसी भी उद्देश्य के लिए अब दुनिया भर में ऐसे सभी उपयोगकर्ता सामग्री का उपयोग, संपादन किया गया है।
आप प्रतिनिधित्व करते हैं और वारंट करते हैं कि यह आपका यूजर कंटेंट है और आप अपने यूजर कंटेंट के अधिकार को स्वयं नियंत्रित करते हैं। आप सहमत हैं कि आप संचारित करने, अपलोड करने, पोस्ट करने, ई-मेलिंग, शेयरिंग, डिस्ट्रीब्यूटिंग, पुन: प्रस्तुत करने, या अन्य यूजर कंटेंट उपलब्ध कराने जो कि (क) गैरकानूनी, हानिकारक, धमकी, अपमानजनक, परेशान करने वाला है , अत्याचारी, अपमानजनक, अशिष्ट, अश्लील, अश्लील, अपमानजनक, दूसरे की निजता का आक्रामक, घृणास्पद या नस्लीय, जातीय या अन्यथा आपत्तिजनक; (बी) आपको किसी भी कानून के तहत या संविदात्मक या विवादास्पद संबंधों के तहत उपलब्ध कराने का अधिकार नहीं है; (ग) आपके द्वारा गलत, धोखाधड़ी, गलत या भ्रामक होने के लिए जाना जाता है; (डी) आपको किसी तीसरे पक्ष द्वारा किसी भी विचार के लिए मुआवजा दिया गया था या दिया गया था; या (ई) किसी भी पार्टी के किसी भी पेटेंट, ट्रेडमार्क, व्यापार रहस्य, कॉपीराइट या अन्य मालिकाना अधिकारों का उल्लंघन करता है के लिए किसी भी अन्य को नहीं जोंडे़गे या उनकी सहायता नहीं लेंगे या उन्हें प्रोत्साहित नहीं करेंगें।
साइट किसी भी तरह से यूजर कंटेंट की जांच या मूल्यांकन के लिए जिम्मेदार नहीं है, और लागू कानून के तहत अनुमत पूर्ण सीमा तक, यूजर कंटेंट के लिए किसी भी जिम्मेदारी या दायित्व का खुलासा करता है। साइट आपके या अन्य लोगों द्वारा प्रेषित या पोस्ट किये गये यूजर कंटेट को नियंत्रित नहीं करती है और इसलिए, यह आपके या अन्य लोगों द्वारा प्रसारित या पोस्ट की गई उपयोगकर्ता सामग्री की सटीकता, अखंडता या गुणवत्ता की गारंटी नहीं देती है। आप समझते हैं कि साइट का उपयोग करके, आप दूसरों की यूजर कंटेंट के संपर्क में आ सकते हैं जो आपके लिए अपमानजनक, अशोभनीय या आपत्तिजनक है। किसी भी सूरत में यह साइट किसी यूजर सामग्री के लिए जिम्मेदार होगी, जिसमें व्यापक रूप से किसी यूजर सामग्री में कोई त्रुटियां या विलोपन ट्रांसमिट किए, अपलोड किए, पोस्ट किए, ईमेल के या साइट के जरिए अन्य तरीके से उपलब्ध कराए किसी यूजर कंटेंट के इस्तेमाल से पैदा या आपके द्वारा कोई कोई नुकसान या क्षति शामिल हो सकती हैं।
आप स्वीकार करते हैं कि साइट के पास किसी भी यूजर कंटेंट को पोस्ट करने या हटाने से इंकार करने का अधिकार (लेकिन दायित्व नहीं है) और किसी भी यूजर कंटेंट को संशोधित करने, बदलने, छोटा करने या हटाने का अधिकार है इन नियमों और शर्तों के पूर्वगामी या किसी अन्य प्रावधान की व्यापकता को सीमित किए बिना, कोई भी उपयोगकर्ता सामग्री जो इन नियमों और शर्तों का उल्लंघन करती है या अन्यथा आपत्तिजनक है शायद हटा दी जाए और सेवा से इनकार कर दिया जाए और / या एकाउंट को बिना किसी पूर्व सूचना के समाप्त कर दिया जाए जो इन नियमों और शर्तों का उल्लंघन करें या दूसरों के अधिकारों का उल्लंघन करें।
8. यूजर कंटेंट को डिलीट करना
यदि आप अपनी सार्वजनिक उपयोगकर्ता सामग्री, जैसे आपकी रेटिंग और समीक्षाओं को पोस्ट करना चाहते हैं, को हटाने के लिए साइट पर कृपया नीचे दिए गए ईमेल से संपर्क करें और अपने विलोपन अनुरोध में निम्नलिखित जानकारी शामिल करें: पहला नाम, अंतिम नाम, यूजर नेम / स्क्रीन नेम (यदि लागू हो), साइट से जुड़ा ईमेल पता, पोस्ट हटाने का आपका कारण, और पोस्टिंग का दिनांक जिसे आप हटाना चाहते हैं (यदि आपके पास है)। यदि आप हमें इस तरह की जानकारी देने में असमर्थ हैं तो आपकी डिलीट करने की रिक्वेस्ट को प्रोसेस नहीं किया जा सकता है। कृपया अपने डिलीट करने के अनुरोध को प्रोसेस करने के लिए 10 कार्य दिवस तक की अनुमति दें।
9. कॉपीराइट उल्लंघन की नोटिस
दूसरों की दिमागी प्रॉपर्टी का सम्मान किया जाता है। यदि आपको लगता है कि कॉपीराइट सामग्रियों का कॉपीराइट उल्लंघन के रूप में नकल किया गया है, तो कृपया उल्लंघन के नोटिस के लिए नीचे उल्लेखित नामित एजेंटों को एक ई-मेल या लिखित सूचना भेजें और निम्नलिखित प्रदान करें: (i) आपके द्वारा दावा किए गए कॉपीराइट कार्य की पहचान का उल्लंघन और पुष्टि की गई है कि आप कॉपीराइट ओनर हैं या कॉपीराइट ओनर की ओर से कार्य करने के लिए अधिकृत हैं; (ii) आपके द्वारा दावा किये गये मटीरियल का विवरण और साइट पर उस मटीरियल का स्थान; (iii) अपना पता, टेलीफोन नंबर और ईमेल पता।
कॉपीराइट उल्लंघन के दावों के लिए नोटिस के लिए नामित एजेंट हैं:
भारत | के लिए: ब्रांड लाइसेंसर (ELCA कॉस्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड) सिंह, सिंह, लाल और सेठी डी -17 साउथ एक्सटेंशन- ll नई दिल्ली 110 049 भारत लीड एटार्नी कॉन्टेक्ट: चंदर एम लाल: cmlall@IndiaIP.com हमारी एटार्नी: राघव मलिक / अम्बालिका बनर्जी ईमेल: rmalik@indiaip.com / abanerjee@indiaip.com फोन- 91 11-4289 9999 (ext 200) फैक्स 91-11-4289 9900 |
नोट: उपयोक्त संपर्क सूचना ख़ासकर क्लिनिक को सूचित करने के लिए प्रदान की जाती है कि कॉपीराइट वाली सामग्री का उल्लंघ हुआ हो सकता है। अन्य सभी पूछताछ को इस प्रक्रिया से कोई जवाब नहीं मिलेगा और उन्हें ईमेल के जरिए customercare@clinique.in पर कस्टमर सर्विस ग्रुप को भेजा जाना चाहिए।
10. वारंटियों का अस्वीकरण; दायित्व की सीमा
साइट, इसके कंटेंट, वस्तुओं और सेवाओं को "जैसा है" प्रस्तुत किया गया है। न ही साइट और न तो इसके पैरेंट, अनुषंगी, ऐफ्लिएट्स, साझेदार, साइट पर उत्पाद बेचने वाले या लाइसेंसर इन नियम-शर्तों या साइट या उसकी किसी सामग्री के संबंध में कोई प्रतिनिधित्व करते हैं या उसका कोई आश्वासन देते हैं, प्रकट करते या संकेत देते हैं।
आप इस बात से हमत हैं कि पयोज्य कानून द्वारा पूरी तरह से अनुमत सीमा तक न ही साइट और न ही इसके पैरेंट, अनुषंगी, ऐफ्लिएट्स, साझेदार, साइट पर उत्पाद बेचने वाले या लाइसेंसर किसी भी सूरत में अग्रांकित के लिए जिम्मेदार (चाहे अनुबंध में, क्षति का किसी अन्य के लिए, जिसमें लापरवाही भी शामिल है ) नहीं होंगे, (a) व्यवसाय की रुकावट; (b) ऐक्सेस में देरी या साइट का ऐक्सेस व्यवधान; (c) डेटा की नन-डिलिवरी, नुकसान, चोरी, गलत डेलिवरी, करप्शन, विनाश या अन्य संशोधन;(d) साइट के ऑफ़ वेबसाइट लिंक्स के साथ डीलिंग्स या उपस्थिति से उपजे किसी प्रकार का नुकसान या क्षति; (e) कंप्यूटर वायरस, सिस्टम की विफलता या खराबी जो इस साइट के आपके द्वारा इस्तेमाल से जुड़े हों, जिसमें हाइपरलिंक के दौरान या थर्ड पार्टी वेबसाइट शामिल हैं; (f) सामग्री में कोई असंगतता या विलोपन; अथवा (g)उचित नियंत्रण से बाहर की कोई घटनाएं। कोई भी आश्वासन या वारंटी यह नहीं दावा करेगा कि वे दोष या त्रुटियां ठीक कर ली जाएंगी। प्रयोज्य कानून द्वारा अनुमत सीमा में, विवरणों, विस्तृत वर्णनों, उत्पादों की तस्वीरें पूरी तरह से सही, पूर्ण, भरोसेमंद, नवीनतम या त्रुटिहीन होने का आश्वासन नहीं दिया जाता है।
इसके अलावा, कानून द्वारा पूर्ण अनुमत सीमा में, न ही साइट और न ही इसके पैरेंट, अनुषंगी, ऐफ्लिएट्स, साझेदार, साइट पर उत्पाद बेचने वाले या लाइसेंसर साइट या आपके द्वारा उसके इस्तेमाल से जुड़े किसी भी प्रत्यक्ष या परिणामगत क्षतियों (लाभों की क्षति समेत) के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे और किसी भी हालत में अधिकतम सकल जिम्मेदारी INR 5,000 से ज्यादा नहीं होगी।
आप सहमत हैं कि साइट के इस्तेमाल से उपजे या उससे जुड़े कोई दावे या कार्यवाही ऐसे दावे या उपजे कृत्य से जुड़े कार्यवाही के एक (1) साल के बाद आपके द्वारा नहीं लाए जा सकते हैं। यदि साइट के साथ आपका कोई विवाद हो या आप साइट से असंतुष्ट हों, तो साइट के इस्तेमाल को खत्म करना आपका एकमात्र उपचार है और साइट की आपके ऊपर कोई अन्य बाध्यता, जिम्मेदारी या जवाबदेही नहीं होगी।
11. प्रीमियम
इसके पैरेंट, अनुषंगी, ऐफ्लिएट्स, साझेदार, साइट पर उत्पाद बेचने वाले या लाइसेंसर, अधिकारी, निदेशक, कर्मचारी, प्रतिनिधि और एजेंट (“क्षतिपूरित पक्ष”) किसी भी नुकसान, क्षतियों या लागत के लिए हानि रहित रहेंगे, जिनमें उचित वकील शुल्क, थर्ड पार्टी क्लेम से उपजी हानि, कार्यवाही, या अग्रांकित से उपजी मांग शामिल है (i) साइट का साइट की सामग्री का कानून, नियम, विनियम या इन नियम व शर्तों के प्रतिकूल आपके द्वारा इस्तेमाल या (ii) आपके यूजर कंटेंट का कोई हिस्सा। आप किसी भी नुकसान, हर्जाना, या लागत के लिए क्षतिपूर्ति की क्षतिपूर्ति करने के लिए सहमत हैं, जिसमें उचित वकीलों की फीस भी शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप सॉफ्टवेयर रोबोट, स्पायडर, क्रॉलर, या इसी तरह के डेटा एकत्र करने और निष्कर्षण उपकरण, या आपके द्वारा की जाने वाली कोई भी कार्रवाई साइट के बुनियादी ढांचे पर एक अनुचित लोड डालता है।
12. विवाद
इन नियमों और शर्तों की व्याख्या, वैधता और / या निष्पादन से उत्पन्न कोई भी विवाद मुंबई, भारत में सक्षम न्यायालयों के अनिवार्य क्षेत्राधिकार के अधीन होगा। ये नियम और शर्तें भारत के कानूनों के अनुसार शासित हैं और इनकी व्याख्या की जानी चाहिए।
13. इलेक्ट्रॉनिक रूप से साइट और वाया ईमेल पर पोस्ट करके नोटिस प्राप्त करने के लिए सहमति
आप इन नियम व शर्तों से जुड़े किसी समझौते, नोटिस, घोषणाओं व अन्य संचारों (समग्र रूप से, “नोटिस”) को इलेक्ट्रॉनिक रूप से ईमेल के माध्यम से या साइट पर नोटिस पोस्ट कर प्राप्त करने की सहमति जताते हैं। आप इस बात से सहमत हैं कि आपको प्रदान की गई सभी सूचनाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से किसी भी कानूनी आवश्यकता को पूरा करती हैं जो इस तरह के कम्यूनिकेशन के लिखित रूप में होती हैं। इलेक्ट्रॉनिक रूप से नोटिस प्राप्त करने की अपनी सहमति को वापस लेने के लिए, आपको customercare@clinique.in पर ईमेल कर ऐसी सामग्री को वापस लेने और की सूचना देनी होगी और इस साइट का इस्तेमाल बंद कर देना होगा। ऐसी स्थिति में, इन नियम व शर्तों के अनुरूप आपको दिए सभी अधिकार, जिनमें व्यापक रूप से सेक्शन 2 भी शामिल है, अपने आप समाप्त हो जाएंगे। दुर्भाग्य से, इस साइट का लाभ किसी भी उपयोगकर्ता को प्रदान नहीं किया जा सकता है जो इलेक्ट्रॉनिक रूप से नोटिस प्राप्त करने के लिए सहमति नहीं दे सकता है।
कृपया ध्यान दें कि नोटिस प्राप्त करने की यह सहमति मार्केटिंग कम्यूनिकेशन को प्राप्त करने के संबंध में किसी भी चुनाव से पूरी तरह से अलग है। मार्केटिंग कम्यूनिकेशन की प्राप्ति के संबंध में आपके विकल्प प्राइवेसी पॉलिसी प्राइवेसी पॉलिसी में हाइपरलिंक सम्मिलित करें में स्थापित हैं।
14. सामान्य
आप मानते और सहमत हैं कि ये नियम व शर्तें साइट के आपके इस्तेमाल और उस पर वर्णित विभिन्न उत्पादों की खरीद से जुड़े पूर्ण और विशेष समझौते सभी पूर्व के प्रस्तावों, समझौतों या अन्य संचारों पर हावी हो जाएंगे और उन्हें प्रभावी करेंगे।
किसी भी समय, साइट पर बदलावों को पोस्ट कर और ऐसे बदलाव की नोटिस देकर इन नियम व शर्तों में कोई बदलाव करने का अधिकार प्रयोज्य कानून द्वारा अनुमत सीमा तक आरक्षित है। साइट पर पोस्ट करने पर कोई भी बदलाव तुरंत प्रभावी होते हैं। नियम और शर्तों के वर्तमान संस्करण की प्रभावी तिथि इस पेज के शीर्ष पर है। उसके बाद आपके द्वारा इस साइट के निरंतर इस्तेमाल से आप ऐसे किसी परिवर्तित नियम व शर्तों में से किसे या सभी से सहमत होंगे। इन नियम व शर्तों द्वारा मंजूर आपके अधिकार बगैर किसी पूर्व नोटिस के या नोटिस के साथ समाप्त हो जाते हैं। आप किसी भी समाप्ति या अन्य सूचना का तुरंत अनुपालन करेंगे, जिसमें लागू होने के अनुसार साइट के सभी उपयोग को रोकना भी शामिल है। लागू कानून के अधीन, किसी भी समय और समय-समय पर संशोधित या बंद करने के लिए, अस्थायी रूप से या स्थायी रूप से, साइट (या किसी भी हिस्से) को नोटिस के साथ या बिना राइट रिजवर्ड है।
इन नियमों और शर्तों में निहित कुछ भी किसी भी एजेंसी, पार्टनरशिप, या संयुक्त इंटरप्राइज़ के अन्य रूप बनाने के रूप में नहीं माना जाएगा। तत्पश्चात किसी भी प्रावधान के आपके प्रदर्शन की आवश्यकता पूरी होने के बाद किसी भी समय इस तरह के प्रदर्शन की आवश्यकता के पूर्ण अधिकार को प्रभावित नहीं करेगा, और न ही आपके प्रावधान के उल्लंघन के लिए छूट दी जाएगी या प्रावधान की माफी के लिए ही आयोजित किया जाएगा। ऐसी स्थिति में जब इन नियमों और शर्तों का कोई प्रावधान किसी भी लागू कानून के तहत अप्रवर्तनीय या अमान्य होगा या किसी भी लागू मध्यस्थ पुरस्कार या अदालत के फैसले से ऐसा होना चाहिए, जैसे कि अप्रतिस्पर्धीता या अमान्यता इन नियमों और शर्तों को अस्वीकार्य या समग्र रूप से अमान्य नहीं करेगी। लेकिन इन नियमों और शर्तों को सहायक संस्था द्वारा संभावित हद तक संशोधित किया जा सकता है जो मूल प्रावधान में परिलक्षित पार्टियों के मूल इरादे को पूरी तरह से दर्शाता है। नियम और शर्तों में शीर्षक केवल सुविधा के लिए हैं और इसकी व्याख्या में उपयोग नहीं किया जाएगा।
यदि आपको इन नियम व शर्तों से संबंधित कुछ पूछना हो, तो कृपया customercare@clinique.in पर ईमेल करें।
कॉपीराइट© क्लिनिक लैबोरेटरीज इंक. सभी वर्ल्डवाइड राइट्स रिजवर्ड।